Wednesday ,December 04, 2024
होमउंगलीबाजीUP के सहारा हॉस्पिटल में दो दिवसीय IVF शिविर का हुआ आयोजन, कई जिलों से लोग हुए शामिल...

UP के सहारा हॉस्पिटल में दो दिवसीय IVF शिविर का हुआ आयोजन, कई जिलों से लोग हुए शामिल

 Newsbaji  |  Feb 19, 2023 01:54 PM  | 
Last Updated : Feb 19, 2023 01:55 PM
सहारा हॉस्पिटल में IVF शिविर का आयोजन
सहारा हॉस्पिटल में IVF शिविर का आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल गोमती नगर में दो दिवसीय नि:शुल्क IVF शिविर का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के कई जिलों से आए दम्पतियों ने अपना पंजीकरण कराया। यह शिविर सुबह 9.00 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया।

सहारा हॉस्पिटल दे रहा सुविधाएं
लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल लोगों को कई तरह की सुविधाए दे रहा है।    यहां के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह एवं डायेक्टर मेडिकल हेल्थ डॉ. मजहर हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप जलाकर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्री की प्रेरणा से विश्वस्तरीय सेवाएं सहारा हॉस्पिटल में दी जा रही है।

सहारा हॉस्पिटल की IVF एक्सपर्ट डॉक्टर ऋचा गंगवार ने बताया कि, वैसे तो IVF की एक साइकिल की सफलता दर करीब 35 से 40 प्रतिशत तक रहती है, क्योंकि सहारा IVF सेन्टर की लैब विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है और यहां अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेंड IVF एक्सपर्ट द्वारा आधुनिक पद्धति से उपचार उपलब्ध करवाया जाता है, इसलिए अच्छे सेंटर का चयन करने से यह सफलता दर 80 प्रतिशत तक तक हो सकती है। इसके साथ ही मरीजों का इलाज गोपनीयता की सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाता है।

IVF विशेषज्ञ डॉ. गंगवार ने बताया कि, शिविर में पंजीकरण कराने वालों को मुफ्त परामर्श, अल्ट्रासाउण्ड और सीमेन एनॉलिसिस की जांच की सुविधा दी गई। इसके साथ ही IVF पैकेज में 51 हजार रुपए तक की छूट का लाभ भी दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लखनऊ ही नहीं बल्कि बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, बनारस, सीतापुर समेत अन्य कई जिलों से दम्पत्ति आए और शिविर का लाभ उठाया। 

हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोमिल सेठ ने बताया कि, इच्छुक लोग IVF संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नम्बर 0522-6780001/00002, 6782146 और मोबाइल नंबर 7379778827 से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।  

(लखनऊ से हेमंत शुक्ला का इनपुट)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft