Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियाUP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,16 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, यहां पढ़िए पूरी खबर...

UP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,16 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, यहां पढ़िए पूरी खबर

 Newsbaji  |  May 01, 2022 10:41 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

लखनऊ। योगी सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए रविवार को प्रदेश के 16 IAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इस दौरान राधा.एस. चौहान को एसीएस वित्त के साथ-साथ राज्य कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं नरेन्द्र भूषण को प्रमुख सचिव (PWD) का दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें ग्रेटर नोएडा सीईओ का प्रभार दिया गया है।

दूसरी ओर, नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण से हटाकर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भेजा दिया गया है। यही नहीं, अब प्रमुख सचिव आवास एंव शहरी नियोजन और बेसिक शिक्षा का प्रभार संभाल रहे दीपक कुमार का भार कम करते हुए सिर्फ प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

सुभाष चंद्र शर्मा को उच्च शिक्षा से हटाया
बता दे, सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से हटाकर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग भेजा है। जबकि अब उत्तर प्रदेश के नए एपीसी मनोज कुमार सिंह होंगे। रजनीश दुबे को प्रमुख सचिव नगर विकास से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन, तो अमृत अभिजात को व्यसायिक शिक्षा से हटाकर प्रमुख सचिव नगर विकास का प्रभार दिया गया। इसके अलावा वेंकटेशवर लू को प्रमुख सचिव परिवहन भेज दिया गया है।

वहीं, एम देवराज को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ प्रमुख सचिव उर्जा एवं उर्जा स्त्रोत का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है तो जेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव परिवहन से हटाकर प्रमुख सचिव उद्यान और खाद्य संस्करण बनाया गया। राजस्व परिषद अध्यक्ष के खाली हुए पद पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त रहे संजीव मित्तल को दायित्व दिया गया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft