नई दिल्ली। जम्मू में माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना है। कटरा से भवन तक की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को जारी की जाने वाली यात्रा पर्ची की व्यवस्था बंद कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से यात्रा पर्ची की बजाय आरआईएफडी से लैस यात्रा कार्ड शुरू की गई है। अभी 29 स्थानों पर ये आरआईएफडी कार्ड दिए जा रहे हैं और इनकी रीडिंग के लिए कई जगहों पर एंटीना और रीडर्स लगाए गए हैं।
इससे पहले तीर्थयात्रियों के लिए एक यात्रा पर्ची प्रणाली चल रही थी, जो ऑनलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध थी। लेकिन अब आरआईएफडी सिस्टम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के तहत 40 नई लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरा और 7 सत्यापन काउंटर लगाए गए हैं।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि, आरआईएफडी प्रणाली के साथ हम वास्तविक समय में तीर्थयात्रियों की यात्रा की निगरानी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च ने एक आदेश द्वारा पीक दिनों के लिए 50 हजार तीर्थयात्रियों की अधिकतम सीमा रखी गई है और इस प्रणाली द्वारा हम उस पर नजर रख सकते हैं।
यह क्षेत्र भूकंप और भूस्खलन जोन में है तो यह तकनीक हमारी आपदा प्रबंधन टीम की भी मदद करेगी और कई खोया और पाया जैसी समस्याओं को हम इस तकनीक के जरिए तीर्थयात्रियों को भी ट्रैक किया जा सकता हैं। हम तीर्थयात्रियों की हर चीज पर निगरानी रख सकते हैं जैसे किस ट्रैक पर और हेलीकॉप्टर सेवाओं द्वारा भी तीर्थयात्रा का प्रबंधन किया जा रहा है।
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft