Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियाउत्तर प्रदेश चुनाव, अंतिम चरण की 54 सीटों पर 607 उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी...

उत्तर प्रदेश चुनाव, अंतिम चरण की 54 सीटों पर 607 उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी

 Newsbaji  |  Mar 04, 2022 04:14 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है। लेकिन इस चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक 613 उम्मीदवारों में से 607 ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति एक से पांच करोड़ तक बताई है। इसमें सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी सत्ताधारी दल भाजपा के हैं।
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, इस चरण में 78 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ से अधिक है। जबकि 67 उम्मीदवारों ने 2 से 5 करोड़ के बीच संपत्ति बताई है। 607 में 217 यानी 36 फीसदी करोड़पति हैं। इसमें भाजपा के 47 में से 40, सपा के 45 में 38, बसपा के 52 में 41, कांग्रेस के 54 में 22 और आम आदमी पार्टी के 47 में 15 करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं।
एआईएमआईएम के शाह आलम सबसे अमीर, 195 करोड़ की संपत्ति के मालिक
सातवें चरण में आजमगढ़ के मुबारकपुर से चुनावी मैदान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शाह आलम गुड्डू जमाली सबसे बड़े धन कुबेर हैं। जमाली ने 195 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। दूसरे नंबर पर वाराणसी के पिंडरा सीट से बसपा प्रत्याशी बाबू लाल ने कुल 44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। तीसरे स्थान पर भी बसपा के निजामाबाद से प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह ने 34 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है।
इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में छह चरणों के मतदान होने के बाद अब राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। राज्य में छह चरणों में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft