नेशनल डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाने वालों को अपने दस्तावेज अपडेट करने की अपील की है। ऐसे आधार धारकों से अपडेट करने की अपील की गई है, जिन्होंने 10 सालों में खुद से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज को अपडेट अभी तक नहीं किया है।
दस्तावेज अपेडट
आधार धारक अपनी नई जानकारी से संबंधित दस्तावेज अपलोड करके आधार को अपडेट कर सकते हैं। यह काम 'माय आधार पोर्टल' पर ऑनलाइन या नजदीकी आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है। UIDAI के मुताबिक, जिन निवासियों को 10 साल पहले आधार कार्ड जारी हुए थे और जिन्होंने इन सालों में अपना आधार अपडेट नहीं किया है। ऐसे धारकों से अपने दस्तावेज अपेडट कराने की गुजारिश की है।
ये अपडेट जरूरी
UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी कार्ड धारक अपने आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ (अधिकत्तम तीन साल का अंतर), मोबाइल फोन नंबर, फोटो और बॉयोमैट्रिक जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
पिछले एक दशक में लगभग हर जगह आधार कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। UIDAI का कहना है कि अपने दस्तावेज अपडेट कराने से लोगों को आधार के इस्तेमाल करने में सरलता होगी।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft