Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियालखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में दर्दनाक हादसा: कंटेनर के पीछे घुसी बस, 18 की मौत...

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में दर्दनाक हादसा: कंटेनर के पीछे घुसी बस, 18 की मौत

 Newsbaji  |  Jul 10, 2024 02:30 PM  | 
Last Updated : Jul 10, 2024 02:30 PM
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में ये हादसा हुआ है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में ये हादसा हुआ है.

लखनऊ. आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में पीछे से घुस गई. घटना के बाद बस कंटेनर को चीरते हुए आगे तक घुस गई, जिससे बस में सवार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई.

यह हादसा उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की, लेकिन मौतों का तांडव देखकर वे सहम गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. यात्रियों में अधिकांश लोग काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे. घटना के समय बस में कुल 48 लोग सवार थे. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और कोहरे के कारण बस चालक को कंटेनर दिखाई नहीं दिया और बस पीछे से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई. घायल यात्रियों को निकालने के लिए पुलिस को बस को काटना पड़ा. बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

उन्नाव के जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाने की घोषणा की है. इसके अलावा, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली में इंतजार कर रहे परिजन भी उन्नाव के लिए रवाना हो गए हैं.

हादसे के बाद से स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. वे घायलों को रक्तदान कर रहे हैं और मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft