Saturday ,October 19, 2024
होमदेश-दुनियासोनू सूद की पहल के चर्चे, ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज...

सोनू सूद की पहल के चर्चे, ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज

 Newsbaji  |  Dec 18, 2022 02:45 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया है। दरअसल उनके चैरिटी संस्थान ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन ने घुटने की बीमारी से पीड़ित मरीजों की मदद करने के लिए ‘कदम बढ़ाए जा’ अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत वो ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज कराने में उनकी मदद करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, 50 साल की उम्र के बाद से ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी लोगों के बीच बेहद कॉमन हो जाती है। गंभीर मामलों में रोगी को दर्द से राहत देने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत होती है। जिसका सभी लोग खर्च वहन नहीं कर सकते हैं, इसलिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की मुहिम के जरिए, ऐसे जरूरतमंद मरीजों को मदद पहुंचाने की कोशिश शुरु की गई है।

सोनू सूद बताते है कि जब मैं अपने बच्चों को चलना सिखाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को खुद चलने में असमर्थ देखता हूं तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग अपने माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता क्यों नहीं करते। हमारा समाज बुजुर्गों के लिए क्यों कुछ भी नहीं करता है। मैं इस अभियान के साथ इस अंतर को खत्म करना चाहता हूं।

इस चैरिटी फाउंडेशन का दावा है कि उनकी इस मुहीम के तहत टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता वाले रोगियों की मुफ्त सर्जरी कराई जाएगी, सभी ऑपरेशन मुंबई में किए जाएंगे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft