डेस्क. पति-पत्नी के बीच तलाक होता है तो अदालत एक निश्चित रकम तय करती है जो पति अपनी पत्नी को देता है. आमतौर पर सामान्य आय वर्ग के लिए ये हजारों में होता है और किसी-किसी मामले में लाखों में. लेकिन, आज हम आपको विश्व के सबसे बड़े ऐसे तलाक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें पति ने हर्जाने के रूप में इतनी बड़ी रकम भरी थी, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, ये रकम अरबों में थी. कौन था वो अमीर शख्स और क्या हुआ आगे हम पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं.
दरअसल, दुनिया का सबसे हाई प्रोफाइल मामला अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के तलाक में आया था. साल 2019 में ये तलाक हुआ था और इसके एवज में जेफ को अपनी पत्नी को हर्जाने के रूप में 38 अरब डॉलर यानी 2.6 लाख करोड़ रुपये रुपये दिए थे. तब यह दुनिया का सबसे बड़ा डिवोर्स सेटलमेंट बन गया था.
घट गई थी नेटवर्थ, फिर दोबारा उभरे
बताते हैं कि जिस समय हर्जाने की रकम जेफ बेजोस ने चुकाई उस समय उनका नेटवर्थ भी गिरकर काफी नीचे चला गया था. जबकि उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बनी थी. हालांकि जेफ ने इसकी भरपाई की और एक बार फिर वे दौलत की दुनिया के बादशाह बनकर उभरे थे. अभी वे दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले यानी अमीर व्यक्ति हैं.
ऐसी रही दोनों की अगली जिंदगी
अब बात करते हैं दोनों के तलाक के बाद उनकी पर्सनल लाइफ की. पहले ये बता दें कि इन दोनों की शादी साल 1993 में हुई थी. वहीं तलाक के बाद मार्च 2021 में मैकेंजी ने एक स्कूल टीचर डैन ज्वेट से दूसरी शादी कर ली. अब बताया जा रहा है कि मैकेंजी उनसे भी तलाक लेने जा रही हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft