बाराबंकी। भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड (बीसीए) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदार पहल के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के ग्राम चमरतालिया में किसानों के बीच मृदा परीक्षण पहल शुरू की है। बीसीए अगले कुछ हफ्तों में पूरे देश में 35 ऐसी मृदा परीक्षण सुविधाओं को स्थापित करेगा, जिससे पहले वर्ष में ही दस हजार से अधिक किसानों को लाभ होगा। यह सुविधा बाराबंकी, हरदोई और लखनऊ के किसानों के लिए मुफ्त रहेगी।
मुफ्त में होगी मिट्टी की जांच
जानकारी के मुताबिक, पीएच, ईसी, मैक्रो और सूक्ष्म पोषक तत्वों सहित मिट्टी के 14 मापदंडों का मुफ्त टेस्ट करेगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा प्रमाणित मिट्टी परीक्षण मिनी लैब का उपयोग करके कंपनी के अधिकारियों द्वारा टेस्ट किया जाएगा। मापदंडों के आधार पर मशीन 100 फसलों पर उर्वरक की सिफारिश देगी और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा। मिट्टी टेस्ट से किसान को समस्याग्रस्त मिट्टी का तुरंत पता लगाने और विशिष्ट अनुशंसा प्रदान करने में मदद करता है। जैविक खादों के कम उपयोग के कारण मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की कमी हो जाती है। मृदा परीक्षण किसान को इस कमी को दूर करने में मदद करता है।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft