वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की ज्ञानवापी मस्जिद का निरीक्षण पूरा होने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि परिसर में शिवलिंग मिला है। इसके बाद स्थानीय अदालत ने उस जगह को तत्काल सील करने का आदेश जारी कर दिया है।
कोर्ट ने सर्वे ख़त्म होने के तुरंत बाद जो आदेश जारी किया उसमें लिखा है, 'उन्हें एक मामले में पक्षकार के वकील हरिशंकर जैन से सर्वे में शिवलिंग मिलने की जानकारी मिली है और उस स्थान को तत्काल सील कर दिया जाए।
वहीं, जज रवि कुमार दिवाकर ने अपने आदेश में लिखा है कि डीएम को आदेश दिया जाता है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाता है।
जज ने यह भी आदेश दिया है कि, बनारस के डीएम, पुलिस कमिश्नर, सीआरपीएफ़ कमांडेंट की सील किए गए स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी होगी।
वज़ू का इलाक़ा सील
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने अदालत के आदेश की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि उनकी टीम वहां पहुंच रही है और वजू के तालाब वाले इलाके को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि ये इलाका 30 फुट गुणा 30 फुट है और इसे पहले से ही कवर किया गया है। इसमें तीन दरवाजे लगे हैं। प्रशासन इन तीनों दरवाजों को बंद कर सील कर देगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावों पर सनातन हिंदु धर्म का जिक्र किया है। उन्होंने ट्वीट किया "बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है"
https://twitter.com/kpmaurya1/status/1526106191591378944?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526106191591378944%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-61461111
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई भी होनी है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। ज्ञानवापी विवाद मामले में याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी में सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft