Thursday ,November 21, 2024
होमदेश-दुनियासहारा में डूबे अपने पैसे वापस पाने के लिए पोर्टल में ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस...

सहारा में डूबे अपने पैसे वापस पाने के लिए पोर्टल में ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस

 Newsbaji  |  Jul 21, 2023 12:29 PM  | 
Last Updated : Jul 21, 2023 12:29 PM
सहारा इंडिया में डूबी रकम वापसी पोर्टल के जरिए होगी.
सहारा इंडिया में डूबी रकम वापसी पोर्टल के जरिए होगी.

नेशनल डेस्क. सहारा की विभिन्न कंपनियों में निवेश करने वालों और रकम वापसी की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने उनकी रकम वापसी का रास्ता तो खोला ही है, इसके साथ ही सभी को एक बड़ी सुविधा दी गई है. यानी उन्हें क्लैम के लिए कहीं और दौड़-धूप करने की जरूरत नहीं है. बस एक पोर्टल में सारे संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं और जरूरी जानकारियां भरनी हैं. आपका काम हो जाएगा. लेकिन, फिलअप कैसे करना है, ये हम बताने जा रहे हैं.

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें अप्लाई
इस लिंक पर क्लिक करें- https://cooperation.gov.in
नया पेज ओपन होने पर स्क्रीन पर बांयी ओर नीचे की ओर CRSC Sahara Refund Portal पर क्लिक करें.

तब आप https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.
बांयी और ऊपर जमाकर्ता पंजीयन पर जाएं और को-ऑपरेटिव सोसायटी के जमाकर्ता अपना क्लैम फिलअप करें.

ये हैं अनिवार्य
बता दें कि आप यदि क्लैम कर रहे हैं तो आपके पास मोबाइल के साथ आधार का रजिस्ट्रेशन और आधार के साथ बैंक अकाउंट का लिंक होना अनिवार्य है. उसी से जुड़े खाते में रिफंड की राशि जमा की जाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft