नेशनल डेस्क. पक्षी और वन्यजीव प्रेमी तो बहुत होते हैं, लेकिन उनके संरक्षण के लिए कदम उठाने की बात आती है तो अधिकांश पीछे हो जाते हैं. लेकिन, भारतीय सेना के एक रिटायर्ड जवान ने कुछ ऐसा किया है जिसे पढ़कर आप उन्हें सैल्यूट किए बिना नहीं रह सकेंगे. उन्होंने न सिर्फ खुद लाखों रुपये खर्च कर चिड़ियाघर बनाया, बल्कि उनमें एक से बढ़कर एक दुर्लभ पक्षियों को पनाह दी है. यही नहीं, हर महीने मेंटेनेंस में आने वाले खर्च को भी खुद वहन करते हैं.
मामला त्रिपुरा का है. राजधानी अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के पास स्थित नारायणपुर गांव में यह चिड़ियाघर बना है. इसे तैयार करने वाले प्रकाश सरकार एयरफोर्स में ऑफिसर थे. वे एनिमल लवर हैं और पक्षी प्रेम इस कदर कि उन्हें सहेजने और अपने पास रखने के लिए उन्होंने चिड़ियाघर बना दिया है. इसे तैयार करने में उनके कई लाख रुपये खर्च आए, जिसे 2021 में उन्होंने तैयार कर लिया.
30 रुपये शुल्क, बाकी खर्च अपनी जेब से
बड़े एरिया में चिड़ियाघर खुलने के बाद इसे प्रकाश ने आम पर्यटकों के लिए भी खोल दिया है. इसके लिए उन्होंने 30 रुपये प्रति पर्यटक शुल्क रखा है. हालांकि इससे महीने में उन्हें करीब 10 हजार रुपये ही मिलते हैं. जबकि पूरे जू के मेंटेनेंस में ही 30 हजार रुपये का खर्च आता है. ऐसे में शेष 20 से 25 हजार रुपये अपनी जेब से वहन करना पड़ता है. प्रकाश के रिश्तेदार भी कभी-कभी उनकी मदद कर देते हैं.
जू में ये पक्षी व वन्यजीव
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft