लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था सोमवार को बदली रहेगी। राजभवन और विधानभवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर व्यवस्था को बदला गया है। डायवर्जन व्यवस्था सुबह 8 बजे से लागू होगा। वहीं, भारी कामर्शियल वाहनों का आागमन शहर के अंदर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्हें शहर की सीमा से ही अन्य वैकल्पिक मार्गों के लिए मोड़ दिया जाएगा।
सोमवार यानि आज सुबह 8 बजे से छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
इधर से नहीं जा सकेंगे
- केकेसी तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की सड़क
- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज से आने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से विधानभवन की सड़क
- बंदरियाबाग चौराहे से डीएसओ चौराहा की ओर
- कैसरबाग आनंद सिनेमा हाल चौराहे से बर्लिंगटन, बाबू भवन और रायल होटल चौराहे की ओर
- रायल होटल चौराहे से सिसेंडी के मध्य निर्धारित समय के बाद वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
- निशातगंज की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज, विधानसभा मार्ग की ओर
- गोमतीनगर, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर
इधर से जा सकेंगे - लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग अथवा सदर कैंट के रास्ते
- लालबत्ती चौराहा अथवा उदयगंज तिराहे से सदर फ्लाईओवर के रास्ते
- गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, 1090 अथवा लालबत्ती चौराहे से कैंट के रास्ते
- बांसमंडी, नत्था, आलमबाग अथवा परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु के रास्ते
- सिसेंडी की तरफ से आने वाले वाहन लालबाग की ओर
- संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठ धाम, बालू अड्डा, गांधी सेतु, गोल्फ, बंदरिया बाग, लालबत्ती के रास्ते
- संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक चौराहे से क्लार्क अवध के रास्ते
- वाहनों का आवागमन आवश्यकतानुसार रहेगा प्रतिबंधित
- सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विधानसभा मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधत रहेगा।
- नावेल्टी चौराहे से कैपिटल तिराहे के बीच
- डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहे की बीच
- वीवीआइपी आगमन के दौरान मार्ग पर ठेले, खोमचे प्रतिबंधित रहेंगे।
सोमवार के लिए सुबह आठ बजे से रोडवेज, सिटी बस की डायवर्जन व्यवस्था :
इधर नहीं जा सकेंगे - बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर
- हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर
- पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, डिगडिगा, समता मूलक, 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब की ओर
- चारबाग से हुसैनगंज, हजरतगंज की ओर
- अशोक लाट चौराहे से सदर, हुसैनगंज से रायल होटल की ओर
इधर से जा सकेंगे - लालबत्ती चौराहा अथवा गोल्फ क्लब के रास्ते
- सिकंदरबाग चौराहा अथवा पार्क रोड चौराहे से
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते
- केकेसी, कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहे से लालबत्ती की ओर
- राणाप्रताप चौराहे से केकेसी तिराहे की ओर
जाम में फंसे इमरजेंसी वाहन तो करें सूचना
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग पर जाम लगा है तो इस स्थिति में एंबुलेंस जिसमें मरीज हो और जाम में फंसा हो तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 6389304242, 9454405155 पर संपर्क कर सूचना देनी होगी। सूचना मिलते ही ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी।