भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। जिसमें 39 जिलों की 6607 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। 7 साल के लंबे इंतजार के बाद लोग पंच, सरपंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए मतदान कर रहे है। वहीं, निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए है।
39 जिलों के 92 विकासखंड में वोटिंग
मध्य प्रदेश में 39 जिलों के 92 विकासखंडों की 6607 ग्राम पंचायत के लिए मतदान हो रहा है। कुल 20 हजार 608 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3 हजार 59 केन्द्र संवेदनशील हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 243, जनपद पंचायत सदस्य के 1955, सरपंच के 6607 और पंच के 1 लाख 5 हजार 293 पद हैं। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसलिए अब जिला पंचायत सदस्य के 242, जनपद पंचायत सदस्य के 1916, सरपंच के 6408 और पंच के 22378 पद के लिए वोट डाले जा रहे है। वहीं पंच के 14 हजार 699 पदों के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तीसरे चरण में एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता हैं। इनमें से 58 लाख 36 हजार 623 पुरुष, 54 लाख 74 हजार 592 महिला एवं 264 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 40,000 से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की है। आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि निर्वाचन कार्य में जो भी बाधा पहुंचाएगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पछताना पड़ेगा। पहले और दूसरे चरण में जिसने भी बाधा पहुंचाई, उनसे पुनर्मतदान में ख़र्च होने वाली राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है।
इन ग्राम पंचायतों में मतदान
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में राजगढ़ में विकासखंड नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन में सांची, औबेदुल्लागंज, जिला सीहोर में आष्टा, बुदनी, जिला विदिशा में कुरवाई, ग्यारसपुर, लटेरी, जिला खरगोन में भीकनगांव, कसरावद, गोगांव, खरगोन, जिला खंडवा में पंधाना, छैगांवमाखन, जिला धार में सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला अलीराजपुर में सोंडवा, उदयगढ़, जिला बड़वानी में पाटी, बड़वानी, जिला गुना में आरौन, जिला शिवपुरी में पोहरी, करेरा, शिवपुरी, जिला अशोकनगर में मुंगावली, चंदेरी, जिला छिंदवाड़ा में मोहखेड़, जुन्नारदेव, चौरई, जिला सिवनी में केवलारी, छपारा, कुरई, जिला बालाघाट में बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, जिला मंडला में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी, जिला डिंडौरी में समनापुर, बजाग, करंजिया में मतदान है।
चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft