Saturday ,October 19, 2024
होमदेश-दुनिया25 लाख लोगों को लगेगी निशुल्क बूस्टर डोज, 19 CHC सहित 20 केंद्रों पर लगाई जाएगी...

25 लाख लोगों को लगेगी निशुल्क बूस्टर डोज, 19 CHC सहित 20 केंद्रों पर लगाई जाएगी

 Newsbaji  |  Jul 27, 2022 10:42 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 25 लाख लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। शासन की तरफ से अब वैक्सीन की डोज सीतापुर पहुंच गयी है और अब यह वैक्सीन सीतापुर की सभी 19 CHC केंद्रों पर भिजवाई जा रही है। वैक्सीन पहुंचते ही लोगों को अब बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अब बूस्टर डोज लगवाने के लोगों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भिजवाने का काम भी शुरू कर दिया है।

लोगों को लगेगी बूस्टर डोज
जिले में 31 लाख लोगों को कोविड के दोनों टीके लग चुके है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य दिया है। CMO मधु गैरोला का कहना है कि बूस्टर डोज लगवाने की शुरुआत जिले में हो गयी थी लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते अभियान में तेजी नहीं आ सकी। अब मुख्यालय पर वैक्सीन की डोज आ चुकी है और सभी CHC पर भी डोज भिजवाई जा चुकी है। अब सेटरों पर आसानी से लोग कोरोना कि बूस्टर डोज लगवा सकते है।

निशुल्क लगेगा टीका
कोरोना की बूस्टर डोज के लिए पहले शासन ने इसे शुल्क देकर लगवाने का निर्णय लिया था। शासन ने अब अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। बूस्टर डोज अब लोगों को निशुल्क लगाई जाएगी। सीएमओ मधु गैरोला का कहना है कि पहली और दूसरी डोज लगवा चुके लोगो को अब उनके बूस्टर डोज के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे जा रहे है जिससे लोग सेंटर पर आकर बूस्टर डोज लगवा सकते है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft