Thursday ,November 21, 2024
होमदेश-दुनियासुदूर उत्तर-पूर्व की दिखी कला और संस्कृति, बीहू नृत्य ने मोहा सबका मन...

सुदूर उत्तर-पूर्व की दिखी कला और संस्कृति, बीहू नृत्य ने मोहा सबका मन

 Newsbaji  |  Jun 17, 2023 06:08 PM  | 
Last Updated : Jun 17, 2023 06:08 PM
कार्यक्रम में नॉर्थ ईस्ट के राज्येां की संस्कृति व कला को प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में नॉर्थ ईस्ट के राज्येां की संस्कृति व कला को प्रस्तुत किया गया

डेस्क. भारत पेट्रोलियम, आईजीएल, एनटीपीसी, गेल और ओनजीसी की ओर से बाराबंकी उत्तर प्रदेश में ग्लोबल नार्थ सस्टेंबिलिटी इंडिया समिट 2.0 यूपीएस (GNESIS 2.0 UP ACE) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुदूर पूवोत्तर के राज्यों की कला और संस्कृति को पेश किया गया. असम के प्रसिद्ध लोक नृत्य बीहू की प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशल किशोर के प्रत‍िनिधि प्रवीण अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यो की संस्कृति और कला से लोगों का परिचय कराया गया. इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा असम के लोकनृत्य बीहू की प्रस्तुति दी गई. साथ ही डॉक्यूमेंट्री के द्वारा उपस्थित लोगों को पूर्वोत्तर की खूबसूरती, खानपान, कला और साहित्य का भी परिचय कराया गया. सोसाइटी फॉर इको एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी के प्रेसिडेंट दीपक पांडेय ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वोत्तर के राज्यो के बारे में जागरूक करना है. वहां की संस्कृति और कला से लोगों को रूबरू कराना है.

नार्थ ईस्ट के विकास के लिए बीजेपी संकल्पित
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने कहा कि नार्थ ईस्ट का विकास हमेशा से बीजेपी के लिए जरूरी विषय रहा है . केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से वहां के राज्यो में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. वहां का कल्चर बहुत ही समृद्ध और व्यापक है.  युवा नेता सिद्धार्थ पांडेय 'डम्पी' ने भी पूर्वोत्तर के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह इन राज्यो की संस्कृति बहुत समृद्ध है. साथ ही हमें पूर्वोत्तर के राज्यों से बहुत अच्छी सीख भी मिलती है कि कैसे हम अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft