पटना। बिहार में 5 साल बाद फिर महागठबंधन की सरकार बन रही है। राजद-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के सहयोग से बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बनेंगे। सरकार में इन दोनों के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इस पर अभी संशय बना हुआ है बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण बुधवार यानि आज दोपहर 2 बजे राजभवन में होगा।
जानकारी के मुताबिक, तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिला है, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के भी मंत्री बन सकेंगे। 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।
नई कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम
RJD कोटे से- तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम हो सकते है।
वहीं, JDU कोटे से- विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान को शामिल किया जा सकता है।
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कोटे से- मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार हो सकते है।
लालू यादव रहे एक्टिव
पटना में बेटे तेजस्वी यादव राजनीति की बिसात पर लगातार शह-मात का खेल खेलते रहे और दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर दिन भर टीवी पर जमे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मौके दर मौके बेटे को गाइड करते रहे। वहां लालू यादव से मिलने वाले मुलाकात करने के लिए पहुंचते रहे। उन सभी से लंबे समय तक बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चाएं होती रही।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft