Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियाभारत की पहली हाइड्रोजन कार, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए सवार, 2 रुपए प्रति किमी होगा खर्चा...

भारत की पहली हाइड्रोजन कार, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए सवार, 2 रुपए प्रति किमी होगा खर्चा

 Newsbaji  |  Mar 30, 2022 09:00 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नई दिल्‍ली. देश में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुकी हैं। ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल के विकल्‍प के रूप में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) जैसे ईंधन पर भरोसा कर रहे हैं। इस बीच देश में पहली बार हाइड्रोजन कार (Hydrogen Car) भी सामने आ गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस हाइड्रोजन कार पर सवार होकर संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे।

हाइड्रोजन कार है पायलट प्रोजेक्ट
नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में हमने ग्रीन हाइड्रोजन को प्रस्‍तुत किया है। यह कार पायलट प्रोजेक्‍ट है। अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्‍पादन देश में किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे। सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ रुपए का मिशन तय किया है। जल्‍द ही भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा। जहां भी कोयला इस्‍तेमाल हो रहा है, वहां ग्रीन हाइड्रोजन इस्‍तेमाल होगा।

भारत की पहली हाइड्रोजन कार आई सामने।

2 रुपए प्रति किमी का होगा खर्च
कार की एक बार टंकी फुल कराने के बाद हाइड्रोजन कार लगभग 650 किलोमीटर चलेगी। जिसका 2 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च इस हाइड्रोजन कार से सफर में आएगा। सिर्फ 5 मिनट में इसमें फ्यूल भरा जा सकता है।

कार को लेकर रहा कौतूहल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब हाइड्रोजन कार से संसद भवन पहुंचे तो लोगों के लिए एक नया अनुभव था। संसद भवन के कर्मचारी इस कार को कौतूहल से देख रहे थे, जबकि सांसदों ने इस कार की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस कार को नितिन गडकरी के साथ देखा तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार के बारे में पूछे जाने पर मुस्कराए दिए।

कार को देखने के लिए संसद के बाहर जमावड़ा रहा।

वहीं एक सांसद जो संसदीय कमेटी पेट्रोलियम के सदस्य भी हैं। उनका कहना था कि वह खुद केमिकल इंजीनियर हैं और यह भविष्य की कार है। केंद्रीय मंत्री जब इस तरीके की कार से आए हैं तो लोगों का मनोबल जरूर बढ़ेगा। हाइड्रोजन कार का भविष्य है।

प्रधानमंत्री ने भी सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका जिक्र किया है और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में यह बड़ा कदम है. हाइड्रोजन तीन प्रकार के होते हैं। यह ग्रीन हाइड्रोजन है और इसकी कीमत दो रुपए प्रति किलोमीटर आएगी। इसका जापानी नाम मेराई है। बहुत जल्दी यह गाड़ी भारत में आएगी और इसके फिलिंग स्टेशन भारत में हर जगहों पर लगेगें।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft