नई दिल्ली। नेपाल में विमान हादसे के बाद दुर्घटनास्थल से सोमवार को 21 शव बरामद कर लिए गए है। रविवार को तारा एयर का एक विमान चार भारतीयों समेत 22 यात्रियों को लेकर पोखरा से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने प्रारंभिक जांच में बिगड़े हुए मौसम को दुर्घटना का कारण बताया है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, विमान का मलबा मुस्तांग जिले के थसांग-2 में मिला है। विमान जब 14,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी किसी पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, मलबे से 21 शव बरामद हो चुके हैं। इन शवों में से 10 को कोवांग लाया गया है। नेपाली सेना अन्य एजेंसियों के साथ शवों की तलाश में जुटी है।
विमान में भारतीय भी थे सवार
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान में महाराष्ट्र के ठाणे के एक ही परिवार के चार लोग भी यात्रा कर रहे थे। उनकी पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी, बेटा धनुष और बेटी रितिका के रूप में हुई है। वहीं, जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बना दे गई है। खराब मौसम के चलते विमान हादसे की जांच के लिए नेपाल सरकार ने पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft