बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का काफिला बीकानेर के लिए चला तो लगा कि जैसे संपूर्ण बीकानेर ने स्वागत एवं सत्कार और अभिनंदन में पलक पावड़े बिछा दिए हों. हालत यह रही कि सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक अनवरत स्वागत एवं सत्कार का दौर जारी रहा।
प्रवेशद्वार कहा जाने वाला हल्दीराम प्याऊ पर रही। जहां शुरुआत भाजपा नेता दिलीप पुरी और उनकी टीम द्वारा की गई। वहीं, कार्यक्रम का विराम देर रात रानीबाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया के चार नंबर रोड पर स्थित राजरतन पैलेस में नागरिक अभिनंदन के साथ हुआ। इस दौरान करीब दो सी जगह स्वागत एवं सत्कार के कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके चलते समय पर पहुंचना था, यहाँ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम और उनका काफिला कम से कम पांच से छह घंटे विलंब से पहुंचा।
स्वागत के क्रम में भाजपा की शहर जिला मंत्री प्रमिला गौतम के नेतृत्व में महिला ग्रुप में संगीता शेखावत, ज्योति विजयवर्गीय, भारती अरोड़ाम, धुरिमा जी, सुषमा बिस्सा, सुमन शेखावत आदि सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला से मंत्रीजी का स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft