Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियामायावती बोली कि- उत्तर प्रदेश में सपा का सीएम अब कभी नहीं बन सकता...

मायावती बोली कि- उत्तर प्रदेश में सपा का सीएम अब कभी नहीं बन सकता

 Newsbaji  |  Apr 29, 2022 10:16 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए शुक्रवार सुबह-सुबह कई ट्वीट्स किए है। मायावती ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, वो किसी दूसरे के पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते है।

मायावती ने शुक्रवार को एक के बाद एक ट्वीट कर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए लिखा, 'सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबंधन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?'

मायावती के ताबड़तोड़ ट्वीट से यूपी की सियासत गर्म हो गई है।

मायावती ने आगे लिखा, 'इसके साथ ही, जो पिछले हुए लोकसभा आम चुनाव में, बसपा से गठबन्धन करके भी, यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बसपा की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बंद करना चाहिए।'

एक अन्य ट्वीट में बसपा मुखिया ने लिखा, 'साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।'

दरअसल, इससे एक दो दिन पहले मैनपुरी में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बसपा ने भाजपा को वोट दिया है। अब सवाल यह है कि क्या भाजपा मायावती को राष्ट्रपित बनाएगी?

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft