नई दिल्ली। जानेमाने फ़ाइव स्टार होटलों में से एक में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 65 से अधिक लोग घायल हो गए है।
गैस रिसाव के कारण विस्फोट
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को ओल्ड हवाना के साराटोगा होटल में यह भयानक विस्फोट हो गया। इसके पीछे गैस रिसाव को कारण बताया गया है। यह होटल ऐतिहासिक महत्व वाले एक पांच मंज़िला इमारत में था। जिसे महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। आने वाले चार दिनों में इसे फिर से खोला जाना था।
जानकारी के अनुसार, हादसे से इमारत पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और देखने पर खंडहर-सामालूम पड़ता है। होटल के बाहरी दीवार का ज़्यादातर हिस्सा टूट चुका है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 65 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
क्यूबा के राष्ट्रपति ने बताया कि मृतकों में एक गर्भवती महिला और एक बच्चा भी शामिल है। होटल से एक ब्लॉक की दूरी पर रहने वाली एक महिला ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि उन्हें लगा जैसे भूकंप आ गया हो।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft