लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में पीएम मोदी चिंतन करने आज शाम को पहुंच रहे है। दरअसल, नेपाल के लुंबिनी दौरे से लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन घंटे तक लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रुकेंगे। पीएम मोदी सीएम आवास पर डिनर के माध्यम से योगी सरकार की राह और सुगम बनाने का संदेश देंगे। साथ ही मंत्रियों को सुशासन का मन्त्र भी देंगे। पीएम मोदी, योगी के नेतृत्व सहारे ही 2024 की राह भी आसान करेंगे। गुजरात के बाद यूपी दूसरा राज्य होगा जहां पीएम मोदी तीन घंटा तक सीएम आवास में रुक कर मंत्रियों से संवाद करेंगे।
मोदी और योगी की केमिस्ट्री
यूपी में योगी सरकार केन्द्र की योजनाओं को अमल करने में सबसे आगे रही है। वहीं पीएम ने विधानसभा चुनाव 2022 में अबकी बार योगी सरकार का नारा मंच से दिया था। चुनावों के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की एक तस्वीर भी सामने आई थी। जिसमें वे सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख कर चल रहे हैं। इस तस्वीर से योगी मोदी की शानदार केमिस्ट्री का संदेश दूर तक गया था। योगी सरकार टू में जिस तरह से योगी ने आत्मविश्वास से भरे फैसले शुरु किए, चाहें वह मंत्रियों के कामकाज का 100 दिन का एजेंडा देना हो, मंत्रियों को सप्ताह में दो दिन जनता के बीच दौरा करना या फिर मंत्रियों को मंडलीय व्यवस्था लागू कर ज़िलों के दौरों की ज़िम्मेदारी देकर जनता के बीच भेजना शुरू किया।
सीएम योगी के आवास पर दूसरी बार पहुंचेगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 20 जून 2017 को सीएम आवास आए थे, लेकिन तब इसे दूसरी मंशा के रूप में देखा गया था। दरअसल राष्ट्रपति का चुनाव था और पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं, धर्मगुरुओं को भी सीएम योगी के आवास पर डिनर के लिए बुलाया था। हालंकि विपक्षी पार्टी से सिर्फ मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे थे। इस बार तीन घंटे योगी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।
PM मोदी का लखनऊ कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, शाम 6.05 बजे से 6.45 बजे PM मोदी कार्यक्रम रिजर्व रखेंगे। इसके बाद रात 9 बजे तक वह यूपी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात और डिनर करेंगे। फिर 9.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft