Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियाLoksabha Election 2024: 7 चरणों में होगा मतदान, CG की 11 सीटों पर 3 चरणों में वोट‍िंग, मतगणना जून में...

Loksabha Election 2024: 7 चरणों में होगा मतदान, CG की 11 सीटों पर 3 चरणों में वोट‍िंग, मतगणना जून में

 Newsbaji  |  Mar 16, 2024 03:56 PM  | 
Last Updated : Mar 16, 2024 04:23 PM
लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है.

नेशनल डेस्क. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत अन्य निर्वाचन आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस क‍िया. अनुमान के मुताबिक ही 7 चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए कुल 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने निर्वाचन आयुक्तों के साथ बैठकर मतदान की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही अन्य सभी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी और उनकी तारीखें बताई है. इसके तहत 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

इसके लिए 27 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में पहले से तीसरे चरण तक के मतदान में यहां भी मतदान होगा. इस तरह से यहां कुल तीन चरणों में मतदान होगा. अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वहीं 4 जून को मतगणना होगी और सांसदों की जीत-हार के साथ सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft