नई दिल्ली। रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए कलाकार अरुण गोविल ने अपने घर लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज सीएलए का स्वागत किया। गोविल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी साझा की है।
ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो किया शेयर
वीडियो की शुरुआत में अरुण पत्नी लेखा गोविल के साथ कार से कवर हटाकर इसे रिवील करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें कार की चाबी दी जाती है। अरुण के स्वागत के लिए शोरूम में खास तौर पर उनके रामायण वाले लुक की तस्वीर भी लगायी गयी है। अरुण गोविल ने वीडियो के साथ जानकारी देते हुए लिखा- प्रभु कृपा से परिवार में नए वाहन का आगमन हुआ है। आप सब की शुभकामनाएं अपेक्षित हैं।
क्या खास है मर्सिडीज बेंज सीएलए?
जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज बेंज सीएलए को अर्बन स्पोर्ट पैकेज के तौर पर तैयार किया गया है, जिसमें कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। मर्सिडीज सीएलए 200 में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, स्पेशल फ्लोर मैट्स, बैजिंग के अलावा फॉक्स कार्बन रियर स्पॉइलर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षित करते है।
गाड़ी की कीमत
बताया जा रहा है कि, इसकी कीमत की बात करें तो CLA Urban Sport का पेट्रोल वर्जन 35.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) पर आता है, वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमत 36.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
मर्सिडीज बेंज सीएलए के बारे में जानकारी
इस सेडान कार में एक डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका डीजल इंजन 2143 सीसी का है तो वहीं पेट्रोल इंजन 1991 सीसी का है। इन इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से सीएलए के माइलेज को लेकर 15.04 किमी/लीटर से लेकर 17.9 किमी/लीटर दावा किया गया है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft