पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजद छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि वे जल्द ही पिता लालू प्रसाद से मिलकर इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने यह भी लिखा, 'हमेशा पिता के नक्शेकदम पर काम किया हूं। कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया हूं।' हालांकि, पिता से वे कब मिलेंगे। इसके बारे में नहीं बताया है। जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव अपने मुखर बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब उन्होंने अपने इस्तीफे की बात कहकर बिहार की राजनीति में सनसनी मचा दी है। हालांकि इस्तीफे से पहले उन्होंने अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने की बात कही है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा से आरजेडी विधायक हैं। बिहार की पूर्व महागठबंधन सरकार में तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री थे। वो बीते कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नाराज दिख रहे है, अभी पिछले महीने ही उन्होंने ट्वीट कर कुछ बड़े नेताओं को बेनकाब करने की बात कही थी।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft