नई दिल्ली: लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में 07 सैनिकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे लद्दाख के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर एक गाड़ी हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी की ओर रवाना हुई। थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा। जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।
जख्मी 26 जवानों को निकालकर परतापुर के 403 फील्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेह से सर्जिकल टीम को परतापुर हॉस्पिटल भेजा गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सात सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी घायल बचे 19 सैनिकों को वायुसेना की मदद से वेस्टर्न कमांड के हॉस्पिटल चंडीमंदिर में शिफ्ट कर दिए गए है। जहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं। जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे आशा है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft