कोटा. राजस्थान में एक अनूठी शादी चर्चा का विषय बन गया है. कोटा जिले के इटावा कस्बे में चाय का ठेला लगाने वाले की बेटी की शादी में दूल्हा हेलिकॉप्टर से पहुंचा था. बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होते देखने कस्बे भर के लोग पहुंचे. वहीं माता—पिता का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी हेलिकॉप्टर से विदा होगी.
आपको बता दें कि इटावा निवासी कैलाश प्रजापति खातौली रोड पर चाय का ठेला लगाते हैं. उनकी बेटी रेखा बीएड की पढ़ाई कर रही है. उसकी शादी कोटा के सुनील से तय हुई थी. वह अपने पिता कृष्ण मुरारी के कारोबार में हाथ बंटाता है. सुनील ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने की इच्छा अपने पिता से जताई. पिता ने भी उसकी इच्छा पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. फिर दिल्ली की एक कंपनी से संपर्क कर 7.50 लाख रुपये में बारात के लिए हेलिकाप्टर बुक कराया.
हेलीकॉप्टर में दुल्हा अपने दादा रामगोपाल, दादी रामभरोसी व भांजे सिद्धार्थ को साथ लेकर गुरुवार को बारात लेकर इटावा पहुंचा. वहीं शुक्रवार को दुल्हन को लेकर वापस कोटा पहुंचा. इधर, जैसे ही कैलाश प्रजापति व उनके परिवार व कस्बे के लोगों को पता चला था कि उनकी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होगी, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं कस्बे के लिए भी ये किसी कौतुहल से कम नहीं था. ऐसे में वे भी विदाई के साक्षी बने.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft