Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियानूपुर शर्मा मामले में भाजपा नेता अपनी सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, बोले- सरकार हमारी..फिर भी हमसे मंगवाई जा रही माफी...

नूपुर शर्मा मामले में भाजपा नेता अपनी सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, बोले- सरकार हमारी..फिर भी हमसे मंगवाई जा रही माफी

 Newsbaji  |  Jul 01, 2022 09:15 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बाराबंकी। पैगंबर पर विवादित बयान देने के लिए नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि देशभर में अशांति फैल गई है। देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदार नूपुर ही हैं। उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है। कोर्ट ने उन्हें टीवी पर आकर देश से माफी मांगने को कहा है।

भाजपा नेता का बयान
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के बयान पर बाराबंकी के भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हम लोगों को अपमानित कर रहा है। हमें अपमानित किया जा रहा है, हमारे देवी-देवताओं को गाली दी जा रही है। सिर हमारे कलम हो रहे हैं। धमकियां हमको दी जा रही हैं। लेकिन फिर भी माफी हमसे मांगने के लिए कहा जा रहा है। भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने अपनी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए कहा कि सरकार हमारी है फिर भी उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बल्कि हम से ही माफी मंगवाई जा रही है।

बोली की चोट गोली से ज्यादा खतरनाक
रंजीत बहादुर ने कहा कि हम भारतवासी हैं और हमारी सरकार है। लेकिन फिर भी कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं हो रही। आखिर हम लोगों को कितना अपमानित किया जाएगा। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमको जितना अपमानित करना है, कर ले। हमारी सरकार ने भी तो हमारी बोली पर पाबंदी लगा रखी है। रंजीत बहादुर ने कहा कि कंकड़ पत्थर से हम को नुकसान नहीं पहुंच रहा है, ना ही उन लोगों को बुलडोजर से पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि बोली की चोट गोली से ज्यादा खतरनाक होती है।

सभी पर समान तरीके से हो कार्यवाही
रंजीत ने यह भी कहा कि जिस तरह से हमारे देवी देवताओं को अपमानित करके हमारे धर्म का अनादर किया जा रहा है, वह हमारे लिए असहनीय है। लेकिन फिर भी माफी हम लोगों से मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है? उन्होंने सवाल खड़ा किया जितने भी मौलाना देश के अंदर हमारे धर्म को लेकर अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं, उन पर क्या कार्रवाई की जा रही है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft