नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में बादशाहत कायम रखते हुए 7वीं बार वनडे विश्व कप पर कब्जा जमा लिया। रविवार 3 अप्रैल को खेले गए फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 71 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने एलिसा हेली के 170 रन की जोरदार पारी के दम पर 5 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 285 रन पर सिमट गई।
एलिसा हेली ने 170 रन की खेली पारी
आस्ट्रेलिया की टीम ने टास हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए ICC Women's World Cup का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हेली ने 138 गेंद पर 26 चौकों की मदद से 170 रन की पारी खेली। महिला और पुरुष विश्व कप फाइनल में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी रही। इससे पहले 2007 वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रन की पारी खेली थी।
7वीं बार आस्ट्रेलिया बना महिला विश्व कप विजेता
ICC Women's World Cup 2022 में पहले से सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकार्ड बना चुकी आस्ट्रेलिया की टीम ने अपने ही इस रिकार्ड को और बेहतर कर लिया। टीम ने साल 1978, 1982 और 1988 में लगातार तीन बार विश्व कप ट्राफी को अपने नाम किया था। किसी भी महिला टीम ने ऐसा नहीं किया आस्ट्रेलिया लगातार तीन विश्व कप जीतने वाली अकेली टीम है। कमाल की बात है कि हर दूसरे साल आस्ट्रेलिया की टीम ने इसके बाद ट्राफी को अपने हाशिल किया है।
भारत का विश्व कप को लेकर प्रदर्शन
महिला विश्व कप में अब तक भारतीय टीम को पहले खिताब का इंतजार है। 2017 विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इंग्लैंड के हाथों हार मिली। यह भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 1997 और 2000 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी तो 2009 में तीसरे स्थान पर रही थी। अब देखने वाले समय भारत की टीम किस तरह से प्रदर्शन करती है, वो आने वाला अगला मैच ही बताएगा।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft