Saturday ,October 19, 2024
होमदेश-दुनियाहिमाचल में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, प्रत्याशी घर-घर मांगेंगे वोट,उधर राजनीतिक दल के दिग्गज नेता झोंकेगे अपनी ताकत...

हिमाचल में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, प्रत्याशी घर-घर मांगेंगे वोट,उधर राजनीतिक दल के दिग्गज नेता झोंकेगे अपनी ताकत

 Newsbaji  |  Nov 10, 2022 11:48 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे से थम जाएगा। स्टार प्रचारकों को अपने राज्यों व स्थानों पर लौटना होगा। रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं हो सकेगा। नियम तोड़ने पर चुनाव विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई होगी। प्रत्याशियों को छोड़ अन्य नेताओं को दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में रहने की अनुमति नहीं होगी। जहां पर मतदाता सूची में नाम है वहीं पर वे रह सकेंगे। उधर, अंतिम दिन अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी, योगी आदित्‍यनाथ और सचिन पायलट सहित अन्‍य दिग्‍गजों की रैलियां होनी हैं।

चुनाव आयोग के नियम के तहत, अब घर-घर जाकर प्रचार हो सकेगा। घर-घर प्रचार के लिए भी पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में चुनाव विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। विज्ञापन भी चुनाव विभाग की ओर से बनाई समिति से पारित होने के बाद ही छप सकेंगे।

अंतिम रिहर्सल भी हुआ पूरा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि, बुधवार को मतदान कर्मियों की अंतिम रिहर्सल पूरी कर ली गई है। उन्हें मशीनों की जानकारी के साथ मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रत्याशियों को छोड़ बाकी नेताओं को दूसरे क्षेत्र छोडने होंगे और प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

अवैध सामाग्री जब्त
प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान सोलन के बरोटीवाला व बद्दी में 2.75 लाख की नकदी जब्त की गई। लगभग 5.16 लाख रुपए मूल्य की 1601 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब सीज गई। नालागढ़ में ही करीब 10 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 10.23 लाख रुपए की 1826 लीटर शराब और 1.37 लाख रुपए की चरस भी पकड़ी है।

उधर, नियमों के उल्लंघन पर उद्योग विभाग ने 34,500, पुलिस ने 70,600 और वन विभाग ने 37,500 रुपए का जुर्माना वसूला है। आबकारी विभाग के मध्य क्षेत्र की प्रवर्तन टीम ने जिला बिलासपुर में अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड्स की 125 पेटी (1500 बोतलें) बरामद की। सूचना मिलने पर बंद पड़ी दुकान का पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर शराब पुलिस ने कब्जे में ले ली।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft