Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियागुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द? पांच नवंबर को होगी या आगे बढ़ेंगी तारीख, जानिए...

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द? पांच नवंबर को होगी या आगे बढ़ेंगी तारीख, जानिए

 Newsbaji  |  Nov 02, 2022 10:55 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी हादसे के बाद 02 नवंबर को राजकीय शोक है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शोक दिवस के बाद कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। इस सिलसिले में तीन या पांच नवंबर को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की पूरी संभावना है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर सस्पेंस बरकरार है। मोरबी हादसे के बाद से चुनाव आयोग के गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि पांच नवंबर को घोषणा होगी या फिर कुछ और महीने के लिए चुनाव की तारीखें टाल दी जाएंगी? फिलहाल, आयोग के फैसले पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार से सालों से एक ही जगह पर जमे अफसरों के तबादले की सूची तलब की थी।

चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले होने के बाद अब ये आखिरी अड़चन भी दूर हो गई है। बाकी चुनावी तैयारियां समय से ही आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बीच में अचानक मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद सभी कार्यक्रमों पर रोक लग गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक, 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात के भी नतीजे साथ ही घोषित करने का प्लान है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft