Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियाआम बजट 2024: इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, 300 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली...

आम बजट 2024: इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, 300 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली

 Newsbaji  |  Feb 01, 2024 03:27 PM  | 
Last Updated : Feb 01, 2024 03:27 PM
केंद्रीय बजट में कई खास घोषणाएं की गई हैं.
केंद्रीय बजट में कई खास घोषणाएं की गई हैं.

नेशनल डेस्क. देशवासियों की बहुप्रतीक्ष‍ित आम बजट 2024 संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. इस बार के बजट के खास पहलुओं की बात करें तो सबसे बड़ी बात ये रही कि इस बार भी इनकम टैक्स में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. यह बड़ी राहत की बात है. इसी तरह अब 300 यूनिट बिजली केंद्र की ओर से फ्री प्रदान की जाएगी. हालांकि इसके लिए क्राइटेरिया को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पीएम आवास भी अलगे 5 साल साल में 2 करोड़ नए बनाए जाएंगे. इन बिंदुओं पर आप पूरे बजट की खास चीजों को जान सकते हैं.

ये हैं आम बजट की प्रमुख घोषणाएं व रिपोर्ट

  •  पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बना लिया गया है. अब 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.
  • 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिल चुका है.
  • इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
  • 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को मिलेगा फायदा.
  • कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा।
  • यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
  • हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

  • 3 रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे.
  • 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
  • महिलाओं की उद्यमशीलता 28 प्रतिशत बढ़ी.
  • देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया.
  • 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
  • 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला.
  • सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा.
  • आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा.
  • सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के करीब.
  • अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू.
  • हम गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करते हैं। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है.

 

  • किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है. किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है.
  • युवाओं को सशक्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है. बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं.
  • 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है.
  • 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है. पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसान हुए लाभान्वित.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft