Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियानि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू, यहां पहुंचकर उठाएं लाभ...

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू, यहां पहुंचकर उठाएं लाभ

 Newsbaji  |  May 07, 2023 12:37 PM  | 
Last Updated : May 07, 2023 12:37 PM
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बीकानेर. निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आज बीकानेर में 7 मई रविवार को कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी एवं एमएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा है. यहां के नाथूसर बास में मुख्य मार्ग पर नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ की सेवाएं निशुल्क मिलेंगी.

 इसके साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की जाएगी. कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्यालाल भाटी ने बताया कि आमजन को राहत देने के उद्देश्य से कमेंट में सोसाइटी हमेशा सामाजिक सरोकारों के कार्य करती रही है. इसी के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि हर व्यक्ति नि:शुल्क शिविर का लाभ उठा सकें शिविर सुबह 10:00 से 2:00 तक आयोजित किया जाएगा.

समय का रखें ध्यान
बता दें कि शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है. वहीं दोपहर दो बजे तक इसका लाभ उठाया जा सकता है. स्थान एक बार फिर बता दें ‍क‍ि नाथूसर बास में मुख्य मार्ग पर स्थित एमएम हॉस्प‍िटल में इसका लाभ ले सकते हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft