Thursday ,November 21, 2024
होमदेश-दुनियाUP सरकार के मंत्रियों का विदेश दौरा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी...

UP सरकार के मंत्रियों का विदेश दौरा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी

 Newsbaji  |  Dec 07, 2022 01:43 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश लाने और अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए योगी सरकार के मंत्रियों का विदेश दौरा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी यूपी की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए कई देशों का दौरा करेंगे और वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। यूपी के जिन मंत्रियों के दौरे शुरू हो रहे हैं उनमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य का मंत्री शामिल है।

बता दे कि, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ब्राजील, अर्जेंटीना और मैक्सिको के दौरे पर रहेंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कनाडा और लॉस एंजिल्स का दौरा करेंगे। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सुरेश खन्ना, मंत्री नंद गोपाल नंदी और धर्मपाल विदेश दौरे पर जाने वाले है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना UK के लिए रवाना होंगे, तो वहीं पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मुख्यमंत्री के चार सलाहकार भी इस दौरे में शामिल रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने और यूपी की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग के लिए मंत्रियों को विदेश भेजा जा रहा है। उधर, दूसरे तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार काम कर रही है।

योगी सरकार की पहल
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने और प्रदेश में रोजगार के अवसरों को सृजित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस हैं। इसके लिए उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए यूपी में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की योजना बनायी है। इसी के तहत अलग-अलग मंत्रियों को विदेश दौरे पर भेजा जा रहा है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft