बाराबंकी। अपनी अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जानी वाली फिल्म अभिनेत्री बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कितना गंभीर है, इसकी तस्वीर हम आपको दिखायेंगे। तापसी पन्नू पिछले पांच सालों से एक गैर सरकारी संगठन से जुड़कर वंचित बालिकाओं के लिए कार्य कर रही है। इस कार्य को करने के लिए बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर भरी दुपहरिया में ग्रामीण अंचल की बालिकाओं के साथ कई घंटे बिताती नजर आई।
वंचित बच्चियों से जुड़ाव
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बाराबंकी में वंचित लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए "नन्ही कली" नामक एनजीओ के साथ काम किया है, जनपद के रामनगर क्षेत्र के गर्री गांव में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री तापसी मौजूद रही। संस्था की सदस्य रुचि उपाध्याय ने बताया कि तापसी इस संस्था से विगत 5 वर्षों से जुड़ी हुई है। पिछले वर्ष 6 फरवरी 2024 को बाराबंकी में उन लड़कियों से भी मुलाकात की थी। इस वर्ष भी उन्होंने 60 बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें स्कूल बैग, साइकिल, पानी की बोतल आदि उपहार दिए इस दौरान तापसी काफी संतुष्ट नजर आई। एक एक बालिका को उन्होंने खुद से उपहार दिया और साथ में साइकिल चलाकर दृढ़ता का संदेश भी दिया।
तापसी ने बताया कि, विगत कई वर्षों से वह इस संस्था से जुड़ी हुई है। यहां आकर बालिकाओं के साथ समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि, बालिकाओं की प्रगति देखकर उनको खुशी हो रही है। साथ ही हर संभव तरीके से बालिकाओं का समर्थन करेंगी। विगत कई वर्षों से वह बालिकाओं के उतरोतर वृद्धि के लिए हर संभव समर्थन भी करेंगी। इस संस्था से जुड़कर उन्हें अच्छा लग रहा है। तापसी प्रत्येक वर्ष इन बच्चियों से मिलने आती है। उनके जरूरत के हिसाब से उन्हें वस्तुएं उपलब्ध कराती है। यही नहीं बालिकाओं के अभिभावकों के साथ उनकी समस्याओं को समझती है और बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित भी करती है।
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मरने की खबर, स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक को रोका गया
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft