Saturday ,October 19, 2024
होमदेश-दुनियाUP में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा, अब 25 पैसे प्रति किमी ज्यादा देना होगा...

UP में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा, अब 25 पैसे प्रति किमी ज्यादा देना होगा

 Newsbaji  |  Feb 07, 2023 02:44 PM  | 
Last Updated : Feb 07, 2023 02:44 PM
UP में रोडवेज बसों के किराए में बढौतरी
UP में रोडवेज बसों के किराए में बढौतरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च खर्चा करना पड़ेगा। दरअसल बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ा दिए गए है और बढ़ी हुई दरों को सोमवार रात से ही लागू कर भी दिया गया है। इससे आम जनता को एक ओर महंगाई का झटका राज्य सरकार ने दे दिया है।  
बता दे कि, राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया। दरअसल, बीती 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग गई थी। परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। प्रति किलोमीटर दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब यह प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है। इसमें लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

किराया बढ़ाने के पीछे का तर्क
परिवहन निगम एमडी संजय कुमार ने किराया बढ़ाने के पीछे का कारण यह बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से बसों का संचालन मुश्किल हो रहा है। अब किराया बढ़ने से बसों का बेहतर मेंटेनेंस आसानी से हो सकेगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सकेगी और नई बसों की खरीदारी भी हो सकेंगी।  

बसों का बढ़ा हुआ नया किराया
साधारण सेवा              1.30 रुपए प्रति किमी.
जनरथ (3 बाई 2)         1.64 रुपए प्रति किमी.
जनरथ (2 बाई 2)         1.94 रुपए प्रति किमी.
वातानुकूलित स्लीपर बस   2.59 रुपए  प्रति किमी.
हाई एंड वॉल्वो/स्कैनिया    2.86 रुपए  प्रति किमी.

लखनऊ से प्रमुख शहरों का बढ़ा हुआ किराया

शहर पहले किराया अब किराया
लखीमपुर 162 रुपए 196 रुपए
कौशांबी   674 रुपए 806 रुपए
रायबरेली  102 रुपए  123 रुपए
वाराणसी   375 रुपए  452 रुपए
दिल्ली  674 रुपए 806 रुपए
गोरखपुर 375 रुपए 452 रुपए
बहराइच   262 रुपए  320 रुपए
आजमगढ़  361 रुपए 437 रुपए
गोंडा    145 रुपए  177 रुपए

 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft