Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियाट्रक ड्राइवरों की आंखों का टेस्ट, यूपी में पुलिस करवा रही जांच....जानिए क्या है वजह?...

ट्रक ड्राइवरों की आंखों का टेस्ट, यूपी में पुलिस करवा रही जांच....जानिए क्या है वजह?

 Newsbaji  |  May 21, 2022 12:44 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों वहां की पुलिस ट्रक-ड्राइवरों की आंखों की मुफ्त में जांच करवा रही है। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में मुफ्त में ट्रक ड्राइवरों की आंख की जांच और चश्मा दिया गया।

बाराबंकी एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ट्रक ड्राइवरो से हाइवे पर यातायात नियमो को पालन करने की नसीहत के साथ उनकी जांच किए चश्मे को भी पहनाया। सीओ सुमित त्रिपाठी ने एच.जी फाउंडेशन संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के प्रयासों को पूरे वर्ष चलाने पर जोर दिया है।

संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में अभी तक 435 लोगों का परीक्षण कर मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया है। संस्था अध्यक्ष ने सभी ट्रक ड्राइवरो से शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ कर आंख जांच कराने की अपील भी की है। बता दे कि एनएच-28 धरसेनिया के नजदीक पेट्रोल पम्प केसरी ढाबा सफेदाबाद बाराबंकी में सात दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस आयोजन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवरों ने अपनी आंखों का टेस्ट करवाया।

(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft