बीकानेर. बीकानेर में आगामी 11 जून को होने वाले मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनाव को लेकर समाज में उत्साह नजर आ रहा है. स्थानीय गीता रामायण पाठशाला के पास स्थित मौसूण परिवार की कोटडी में मैढ़ स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित दुर्गाराम मौसूण परिवार ने प्रत्याशी हुकमाराम कांटा को समर्थन देने की बात कही. इस दौरान पूरे दुर्गाराम मौसूण परिवार के साथ-साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.
कार्यक्रम स्थल पर प्रत्याशी हुकमाराम कांटा को करणी माता का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मान कार्यक्रम में प्रत्याशी हुकमाराम कांटा ने कहा कि वह समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं साथ ही उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि आगामी 11 जून को होने वाले चुनाव में उन्हें मतदान देकर समाज विकास के साक्षी बनें.
प्रत्याशी हुकमराम कांटा के सम्मान समारोह में आज राधा किशन, पूनमचंद, जुगल नारायण, शिवनारायण, राजेंद्र, महेंद्र मोहन, सुरेंद्र मोहन, जितेंद्र, श्रीकांत, मनीष, कपिल, रामजी श्यामजी, शुभम, आशीष, कृष्णा, विकास, अभिषेक, नरेंद्र, विष्णु, मोहित, अरुण, निर्मल मोहन, हरीश, रामदेव, विजय मोहन, अंशुमन, कार्तिक, परम, पहलवान नंदलाल, श्याम सुंदर भूटान व समस्त मौसूण परिवार मौजूद रहा.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft