Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियाजेल में बंद विधायक की शपथ ग्रहण पर संकट, कोर्ट ने विधानसभा जाने की नहीं दी अनुमति, याचिका खारिज...

जेल में बंद विधायक की शपथ ग्रहण पर संकट, कोर्ट ने विधानसभा जाने की नहीं दी अनुमति, याचिका खारिज

 Newsbaji  |  Mar 29, 2022 03:20 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

लखनऊ. समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान का शपथ ग्रहण पर संकट आ गया है। वह मंगलवार को विधानसभा जाकर विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए। दरअसल, रामपुर की CJM कोर्ट ने आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जेने की जेल प्रशासन की याचिका को खारिज कर दिया।

सीतापुर जेल में है बंद
यूपी की सीतापुर जेल में ढाई साल से अधिक समय से बंद आजम खान के शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा प्रशासन ने पत्र भेजा था। जिस पर आजम खान ने कोई जवाब नहीं दिया। जेल प्रशासन ने CJM रामपुर को इस बाबत अवगत कराया है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान ने पिछले दिनों ही सांसद पद को छोड़कर रामपुर सीट से विधायक बने रहने का फैसला किया था।

विधानसभा में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली। उनके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता विपक्ष होने के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली थी। यहां पहले दिन 343 विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई, जो सिलसिला मंगलवार को भी जा रहा।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft