उदयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने चिंतन शिविर किया। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन शिविर में देश भर के विभिन्न राज्यों के कोंग्रेसी नेता शामिल हुए। कांग्रेसी नेताओं के बीच पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने सहित 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी द्वारा कई अहम फैसले लिए गए है। जिसमें बताया जा रहा है कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा करने वाले है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा!
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के चिंतन शिविर के दूसरे दिन शनिवार को उदयपुर में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की है। वहीं पार्टी सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले साल कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे और इसमें से अधिकांश जगहों की ‘पदयात्रा’ होगी। सामाजिक न्याय पर पार्टी पैनल ने कहा कि वह कांग्रेस कार्य समिति सहित कमजोर वर्गों के लिए संगठन के भीतर सभी स्तरों पर 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की सिफारिश करेगा।
यात्राएं जिन्होंने बदला राजनीतिक समीकरण
भारत की राजनीति में पदयात्रा और रथयात्रा ने समूचे समीकरण को बदलकर रखा है। ऐसे में अगर राहुल गांधी यात्रा पर निकलते है तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूती जरुर मिलेगी। क्योंकि इन यात्राओं को देखे तो काफी महत्व रखती है। ऐसे ही कुछ आंकड़े है जिन्होंने राजनीति की दशा-दिशा दोनों ही बदली है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft