Friday ,October 18, 2024
होमदेश-दुनियानई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों एवं न्यायाधीशों का सम्मेलन, CM भूपेश बघेल की बगल वाली सीट पर बैठे केजरीवाल...

नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों एवं न्यायाधीशों का सम्मेलन, CM भूपेश बघेल की बगल वाली सीट पर बैठे केजरीवाल

 Newsbaji  |  Apr 30, 2022 10:30 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शिरकत करने दिल्ली में है। वे वहां राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को रात के खाने पर भी आमंत्रित किया है।

एक मंच से एक संदेश देने की कोशिश
इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी रहेंगे। यह दिन भर का कार्यक्रम है। रात में प्रधानमंत्री ने भोज पर भी आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यह संयुक्त सम्मेलन दरअसल कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने का बहुमूल्‍य अवसर है, ताकि लोगों को सरल एवं सुविधाजनक ढंग से न्याय सुलभ कराने की रूपरेखा तैयार की जा सकें। इसके साथ ही न्याय प्रणाली के समक्ष मौजूद विभिन्‍न चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर सार्थक चर्चा की जा सकें।

इससे पहले भी हो चुका है सम्मेलन
जानकारी के अनुसार, ठीक इसी तरह का पिछला सम्मेलन साल 2016 में आयोजित किया गया था। उस समय से लेकर अब तक सरकार ने ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की है। इस सम्मेलन में प्रौद्योगिकी से हुए बदलाव पर भी चर्चा होनी है। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी खुले मंच पर कार्यपालिक और न्यायपालिक चर्चा करेंगे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft