लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई है। इस कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बीच 18 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी देने के साथ ही 20 नगरीय निकाय के सीमा विस्तार पर भी हामी भरी गई है।
नगर निकायों की सीमा का होगा विस्तार
जानकारी के मुताबिक, लोकभवन में कैबिनेट बैठक में 56 प्रस्ताव पेश किए गए थे। इनमें से 55 प्रस्तावों पर सहमति बन सकी है। आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए इनमें सबसे अहम है, 18 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी देना। इसके अलावा यूपी की 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार करने का भी फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही और अनिल राजभर ने जानकारी दी है कि, इसके तहत प्रतापगढ़, गोंडा व देवरिया में तीन-तीन, फतेहपुर व गोरखपुर में दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, एटा, संतकबीरनगर व आजमगढ़ में एक-एक नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
ये बनेंगी नई नगर पंचायत
साथ ही, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत श्रम विभाग ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। बॉइलर्स में छेड़छाड़ को लेकर कैबिनेट ने फैसला किया है कि इसमें जो 2 साल की सजा का प्रावधान था, उसे खत्म कर दिया गया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर किए जाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। गेलायड इंडिया कंपनी को अगले पांच साल के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती हेतु प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की 470 क्लस्टरों को बनाकर खेती की जाएगी। 235 क्लस्टर पहले चरण में और दूसरे चरण में 235 क्लस्टर बनाए जाएंगे।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft