भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे 14 मई को स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों वाले दावोस में कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही लंदन, अमेरिका और जर्मनी की भी यात्रा करेंगे। इस दौरान इंदौर में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता देंगे।
जानकारी के अनुसार, 7-8 जनवरी 2023 में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को बुलाने उद्योग विभाग की टीम अगले एक पखवाड़े के लिए विदेश रवाना होगी। MPIDC के एमडी जॉन किंग्सले व कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना न्यूयॉर्क के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारी 14 मई को रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान US में 14 से 19 मई तक रहेंगे, इसके बाद वे UK जाएंगे। इस बार निवेशकों के साथ सीएम और अधिकारी प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे और 7-8 जनवरी के बाद 9 और 10 को होने वाले प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन के लिए भी निमंत्रण देंगे।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft