चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। भगवंत मान ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली थी, और यह वादा किया था कि वो एक दिन भी बर्बाद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 23 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर लॉन्च कर देंगे।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि, भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर मेरा निजी नंबर होगा। अगर कोई रिश्वत मांगता है, तो उस नंबर पर ऑडियो या फिर वीडियो भेज सकते है।
साथ ही यह भी ट्वीट कर कहा कि, मैं किसी सरकारी कर्मचारी को धमकी नहीं दे रहा हूं, क्योंकि 99 फीसदी सरकारी कर्मचारी ईमानदार हैं। लेकिन एक फीसदी कर्मचारी भ्रष्ट हैं। जिन्होंने सिस्टम को खराब कर दिया है। केवल 'आप' ही इस भ्रष्ट व्यवस्था को साफ कर सकते है।
सीएम भगवंत मान ने जोर देते हुए कहा कि वे राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे। भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में, लोगों को याद दिलाया कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई थी। तब लोगों से भ्रष्ट अधिकारियों के ऑडियो या वीडियो मुहैया करने को कहा गया था। उन्होंने दावा किया कि इससे दिल्ली में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले समय में, हम एक ऐसा ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जो मेरा व्यक्तिगत व्हाट्सऐप नंबर होगा। यदि कोई आपसे रिश्वत मांगेगा, तो इससे इंकार नहीं करिएगा। उसका एक वीडियो या ऑडियो रिकार्ड कर लें और उस नंबर पर भेज दीजिएगा। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारा कार्यालय सक्ती से पड़ताल करेगा और कोई भ्रष्ट व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हेल्पलाइन नंबर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को जारी किया जाएगा। सीएम ने कहा कि यह पंजाब के इतिहास में एक बड़ी घोषणा होगी। आपको बता कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 92 सीटों पर फतेह हाशिल की है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft