नेशनल डेस्क. धोखाधड़ी के मामले में आईपीसी की धारा 420 लगती है, ये सभी को पता है. अब ये चलन में ऐसे आ गया है कि धोखाधड़ी करने वाले या धोखेबाजों को 420 कह देते हैं. अब भारतीय न्याय संहिता में इनकी धाराएं भी बदल जाएंगी. इसी तरह के कई और बदलाव किए गए हैं. इसे 1 जुलाई को लागू किया जाएगा. वहीं अब केंद्र सरकार ने इसे लेकर शनिवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है.
बता दें कि 1 जुलाई 2024 से तीन नए आपराधिक कानून लागू किए जाएंगे. शनिवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की जगह तीन नए आपराधिक कानून लागू होंगे.
ये हैं नए आपराधिक कानून
ऐसे चली प्रक्रिया
तीनों आपराधिक कानूनों से संबंधित बिल संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए थे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद ये कानून बन गए हैं. अब अधिसूचना जारी होने के बाद तय तिथि 1 जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा. इससे पहले इसे लेकर प्रचार-प्रसार से लेकर प्रशिक्षण का दौर भी चलेगा. पुलिस से लेकर अदालत और वकीलों को इनका अध्ययन कर इन्हें अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft