Friday ,November 22, 2024
होमदेश-दुनियाचेयरमैन के चुनाव में शीला सिंह ने झोंकी ताकत, कहा- जो घर से ही नहीं निकल रहा, वह क्या करेगा जनता की सेवा...

चेयरमैन के चुनाव में शीला सिंह ने झोंकी ताकत, कहा- जो घर से ही नहीं निकल रहा, वह क्या करेगा जनता की सेवा

 Newsbaji  |  May 07, 2023 01:16 PM  | 
Last Updated : May 07, 2023 01:18 PM
निकाय चुनाव की तैयारियां सभी दलों की ओर से जोर-शोर से की जा रही है.
निकाय चुनाव की तैयारियां सभी दलों की ओर से जोर-शोर से की जा रही है.

डेस्क. बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव के लिये दूसरे चरण में एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है. वहीं जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, पक्ष और विपक्ष दोनों ही प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. नगर पालिका नवाबगंज के चेयरमैन पद के लिये मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है. दोनों दलों के नेता टक्कर काफी कड़ी मानकर अपने-अपने प्रत्याशिों के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सपा की तरफ से चेयरमैन उम्मीदवार शीला सिंह सुबह से ही अपने चुनाव प्रचार में निकल रही हैं और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं.

 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही शीला सिंह नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को अपना मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही हैं. शीला सिंह के मुताबिक अखिलेश यादव ने उन्हें शहर के विकास के लिये चुना है और वह उनका सपना सच करके दिखाएंगी. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो अपने चुनाव प्रचार के लिये बाहर नहीं निकल रहा, वह जनता की क्या सेवा करेगा.

सपा प्रत्याशी शीला सिंह ने कहा कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के लिए काम करेंगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए शौचालय, नाली की सफाई और वो सारे काम करेंगी जो योजनाएं नगर पालिका में आएंगी. उन्होंने कहा कि सपा विकास में विश्वास करती है. पार्टी के लोग उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं.

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना बता सकती हूं कि मैं जीत कर आऊंगी. जिले का नाम रोशन करूंगी. पानी की दिक्कतें नगर पालिका से दूर होंगी वो दिक्कतें दूर करूंगी. चेयरमैन बन जाऊंगी तो साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दूंगी क्योंकि वो प्रशासन मेरा होगा, बच्चों के लिए पार्क बनवाऊंगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft