Saturday ,October 19, 2024
होमदेश-दुनियापूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन, ऑस्ट्रेलिया के जाने माने थे क्रिकेटर...

पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन, ऑस्ट्रेलिया के जाने माने थे क्रिकेटर

 Newsbaji  |  May 15, 2022 09:02 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के जाने माने क्रिकेट ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरने के कारण हादसा हुआ। वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके साइमंड्स 46 साल के थे। एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने शेन वॉर्न को भी खोया था।

बता दे कि साल 2008 की भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह और साइमंड्स की नैदान में ही झड़प हो गई थी। इसके बाद से साइमंड्स भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासे चर्चित रहे थे।

https://twitter.com/ICC/status/1525626734053310464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1525626734053310464%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-61447086

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने सायमंड्स को श्रद्धांजलि दी। नाइन नेटवर्क से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह गेंद को लंबा मारना और फैंस का मनोरंजन करना चाहता था। वह एक तरह से पुराने जमाने के क्रिकेटर थे।

https://twitter.com/gilly381/status/1525614796678107136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1525614796678107136%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-61447086

हाल के वर्षों में साइमंड्स ने फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एक टीवी कमेंटेटर के रूप में काम किया था और बिग बैश लीग के प्रसारण के लिए माइक्रोफोन पर नियमित थे।

साइमंड्स का कैरियर
साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी 20 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft