नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच क्रिकेट भी बंद है. एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आते रहे हैं. अबकी बार एशिया कप की मेजबानी मिली थी पाकिस्तान को. लेकिन, भारत को इसमें कूटनीतिक जीत मिल गई है और अब भारतीय क्रिकेट टीम को वहां जाने की जरूरत नहीं है. एशिया कप का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिससे कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मोड पर खेला जाएगा.
बता दें कि अब जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. दरअसल, अब एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों में खेला जाएगा. खास ये कि ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना सभी मैच श्रीलंका के मैदान में खेलेगी. जबकि अगले राउंड के सभी मुकाबले और फाइनल मैच श्रीलंका के मैदानों में होंगे.
31 अगस्त से टूर्नामेंट
एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा. यानी 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस दौरान पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे. वहीं बाकी के मैच श्रीलंका के मैदान में होंगे. इसमें भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल हैं. यानी भारत का पाकिस्तान या किसी भी टीम के साथ होगा वह श्रीलंका के मैदान में खेला जाएगा.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft