लखनऊ। पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा की सरकार न बनने में अखिलेश को जिम्मेदार ठहराया है। चुनाव के दौरान हुई अपनी उपेक्षा को लेकर चाचा शिवपाल नाराज चल रहे है। दरअसल, वे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदाकर्मियों के धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का समर्थन करने पहुंचे थे। वहीं पर संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भतीजे अखिलेश पर हमला बोला।
हड़ताल पर संविधा कर्मचारी
बता दे कि, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के संविदा कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कर्मचारियों के समर्थन में बीते मंगलवार को पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने अखिलेश यादव का नाम मंच से नही लिया। सैफई की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया।
कर्मचारियों को संबोधित करतें हुए शिवपाल ने कहा, बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता, सरकार क्यों नही बनी सबको पता है। हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी। फिर भी वो सरकार न बना पाए तो में क्या करूं।
विधानसभा में देते जिम्मेदारी तो !
अगर हमें चुनाव में जिम्मेदारी ही दे देते हर मंडल में एक एक ही सीट दे देते और एक हेलीकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते। इसके अलावा धरना दे रहे कर्मचारियों से सैफई यूनिवर्सिटी की बदहाली को लेकर मु्ख्यमंत्री से मिलने की बात कही है और कहा है कि यह यूनिवर्सिटी नेताजी का सपना है जिसे हम इस तरह से बर्बाद नहीं होने देंगे।
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft